Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के बीच PM Modi ने जीत को लेकर कर दिया बड़ा दावा | ABP NEWS
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के आरके पुरम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने एक फरवरी को पेश किए गए बजट का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, "बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है. तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है. इस बार दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने जा रही है. इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार बीजेपी सरकार." दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सभी पार्टियां जमकर प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को दिल्ली के द्वारका में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दिल्ली वालों ने ठान लिया है, आप-दा वालों को भगाना है और इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को घालमेल वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, ''जब भी द्वारका आता हूं, भगवान श्रीकृष्ण की द्वारिका नगरी की याद आना स्वभाविक है. मेरा सौभाग्य है कि गुजरात में द्वारिका की सेवा का मौका मिला है. भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक द्वारका में दिखती है. केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया है.'' 'पूरा क्षेत्र बनेगा स्मार्ट शहर' पीएम मोदी ने कहा, “आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा. यहां पूरी दुनिया से लोग आएंगे, टूरिज्म, व्यापार, कारोबार, सब कुछ फलेगा-फूलेगा. यहां केंद्र की भाजपा सरकार, जो भारत वंदना पार्क बना रही है, वो भी पूरे देश के लिए एक मॉडल होने वाला है. विकसित भारत की राजधानी ऐसी ही होनी चाहिए. दिल्ली शहर ही नहीं, दिल्ली देहात के गांव के लिए भी मॉडल बनाया जाएगा, ऐसा काम भाजपा करेगी

























