Delhi CM New Face: लाइव डिबेट में भिड़ गए बीजेपी प्रवक्ता और राजनीतिक विश्लेषक फिर हुआ ये.. |ABP NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आप प्रमुख अरविंद केजनीवाल का 'नो रिपीट फॉर्मूला' वाला दांव उल्टा पड़ गया. कई कारणों से चुनाव लड़ने वाले पार्टी के 47 विधायकों में से 26 चुनाव हार गए. जिन नए प्रत्याशियों पर पार्टी ने भरोसा जताया वो भी दमखम दिखने में नाकाम रहे. 20 में से सिर्फ 4 नए प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे. आप के लिए चुनाव में सबसे नुकसानदेह यह रहा कि पार्टी के बड़े चेहरों को भी दिल्ली के मतदाताओं ने निराश किया. दरअसल, आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने करीब 23 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे थे या दूसरी सीटों से चुनावी मैदान में उतारा था. पार्टी को लग रहा था कि सत्ता विरोधी लहर में उन विधायकों का जीतना मुश्किल होगा, लेकिन पार्टी की यह रणनीति सही साबित नहीं हुई. यही वजह है कि उसे इस बार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.


























