Delhi Assembly News: अब Mustafabad हो जाएगा शिव विहार? आज विधानसभा में लाया जाएगा प्रस्ताव
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है...25 मार्च को CM रेखा के बजट पेश होने के बाद उस पर चर्चा पूरी हो चुकी है..उसे मंजूरी भी मिल चुकी है... आज शुक्रवार कोऔर आज एक ओर जहां DTC पर पेश CAG रिपोर्ट को लेकर चर्चा होगी...तो दूसरी ओर मुस्तफाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव भी पेश होगा...DTC पर CAG रिपोर्ट को लेकर रेखा गुप्ता सरकार...जहां विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी को घेरेगी...तो विपक्ष भी सरकार पर पलटवार करने के लिए तैयार है..ऐसे में हंगामे के पूरे आसार हैं. विधानसभा में आज ही मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार या शिवपुरी करने का प्रस्ताव आएगा...बीजेपी MLA मोहन सिंह बिष्ट की ओर से संकल्प प्रस्ताव पेश किया जाएगा...जिसके लिए मोहन सिंह बिष्ट प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे...मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि मुस्ताबाद में हिंदुओं की आबादी ज्यादा है...ऐसे में इसका नाम बदलकर शिव विहार या शिव पुरी करना चाहते हैं.

























