संस्कृति और संस्कार... कुमार विश्वास का किस पर प्रहार?
यूपी के मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान कवि कुमार विश्वास की ओर से अंतर-धार्मिक विवाह पर की गई टिप्पणी से उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुमार विश्वास के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने भारी आपत्ति जताई थी. दरअसल कुमार विश्वास ने कार्यक्रम के दौरान कहा था, "अपने बच्चों को रामायण, गीता पढ़वाइए. वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए." उनके इस बयान को लेकर कई मतलब निकाले गए. कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के विवाह को लेकर परोक्ष तौर पर टिप्पणी की है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के एक विशेष कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने इस मामले को लेकर सफाई दी है.


























