Dhurandhar पर Dhruv Rathee की टिप्पणी, ट्रोलिंग और बैकलैश के बाद कमेंट्स हटाए
Film dhurandhar release से पहले ही विवादों में घिर गई थी, जब youtuber Dhruv Rathi ने इसकी तुलना ISIS जैसे आतंकी संगठन से की। लेकिन release के बाद कहानी पलट गई Film ने box office पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुछ ही दिनों में 800 करोड़ से ज्यादा का collection कर लिया। इसके बाद Dhruv Rathi ने Film को “Propaganda” बताते हुए एक youtube Video से इसे expose करने का दावा किया।
20 दिसंबर को Post और उसी रात Video release हुआ, जिसमें उन्होंने निर्देशक Aditya Dhar, Film और सरकार पर आरोप लगाए। हालांकि Video को दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और Comments Section में trolling शुरू हो गई। viral Comments के बाद आरोप लगे कि हजारों Delete comments किए गए और commenting केवल पुराने Subscribers तक सीमित कर दी गई जिसे खुद Dhruv Rathi ने confirmed किया।
दिलचस्प बात यह रही कि विवाद के बावजूद Film की कमाई और बढ़ी Video के दिन और अगले दिन collection में उछाल आया। कुल मिलाकर, Controversy Film के box office प्रदर्शन को रोक नहीं पाई।


























