UP की हार से BJP में घमासान, Sanjeev Baliyan ने Amit Shah को लिखी चिट्ठी | ABP News |
Sanjeev Balyan: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा, जैसा पार्टी के नेता नतीजे आने से पहले दावा कर रहे थे. सबसे खराब प्रदर्शन बीजेपी का यूपी में रहा. हालांकि, अब पार्टी के अंदर ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है. दरअसल, संगीत सोम ने संजीव बालियान पर विदेशों (आस्ट्रेलिया) में जमीनों की खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया था. संजीव बालियान ने बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के लगाए आरोपों का जिक्र करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.


























