Chhattisgarh News: रायपुर दौरे के दौरान चम्पेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे अमित शाह | ABP NEWS
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ में महाप्रभु वल्लभाचार्य जी मंदिर का आज (24 अगस्त) दर्शन किया. यह मंदिर रायपुर से 50 किलोमीटर दूर चंपारण्य में स्थित है. यहां महाप्रभु वल्लभाचार्य का प्राकट्य स्थल माना जाता है और इसलिए यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. 15वीं शताब्दी में वल्लभाचार्य ने ब्रज क्षेत्र में वैष्णव धर्म के कृष्ण -केंद्रित पुष्टिमार्ग संप्रदाय की स्थापना की थी और शुद्धाद्वैत दर्शन का प्रतिपादन किया था. यह मंदिर कृष्ण भक्तों के लिए बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है. गुजरात और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में वल्लभाचार्य के भक्त यहां दर्शन करते आते हैं. वल्लभाचार्य का तेलुगु ब्राह्मण परिवार में चंपारण्य के इसी स्थान पर जन्म हुआ था. उन्होंने वाराणसी में शिक्षा ली थी.


























