Canada Plane Fire: कनाडा के हैलीफैक्स में टला विमान हादसा, लैंडिंग में दिक्कत की वजह से लगी आग
कनाडा के हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। विमान लैंडिंग के बाद रनवे पर एक हिस्से में आग लग गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 80 लोग सुरक्षित हैं। विमान के लैंडिंग के दौरान किसी तकनीकी समस्या के कारण आग लग गई। विमान के चालक दल ने तुरंत आपातकालीन लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू की और यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे। हादसे के बाद दमकल और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह घटना कुछ ही मिनटों के भीतर नियंत्रित कर ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट authorities ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विमान की तकनीकी खामी की वजह का पता लगाया जा रहा है।


























