Bypolls Result 2024: उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान | Congress | BJP |
By-Election 2024: 7 प्रदेशों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से 11 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर एनडीए बनाम I.N.D.I.A गठबंधन की लड़ाई देखने को मिली. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया कि यह एक ऐसा ट्रेंड है जो लोकसभा चुनाव से शुरू हुआ और आगे बढ़ रहा है. ऐसे में बीजेपी आने वाले सभी चुनाव हारती रहेगी. हमारे लिए यह ट्रेंड 2014 में शुरू हुआ था. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि इसके बाद से हम कई चुनाव हारे और अब बीजेपी भी उसी दौर से गुजरेगी. दरअसल, इस हफ्ते की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से 11 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. जहां पर इस बार I.N.D.I.A गठबंधन एनडीए पर भारी पड़ा और विपक्षी गठबंधन ने 10 सीटों पर कब्जा जमाया है.

























