Breaking: दिल्ली की महिलाओं को जल्द मिलने वाले हैं 2100 रुपये महीना, केजरीवाल ने किया एलान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार, 23 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। इस योजना के तहत, दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह राशि जल्द ही महिलाओं के खातों में आनी शुरू हो जाएगी। योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना है और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं।

























