Breaking: दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 की छत का गिरा हिस्सा, हादसे में 3 लोग घायल | Delhi Airport
Delhi IGI Airport Accident:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह करीब 5.00 बजे बड़ा हादसा हो गया. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का एक बड़ा हिस्सा गाड़ियों और लोगों पर गिरा. राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि 6 लोग घायल हुए हैं और कई गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है. इसके चलते अब एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए टर्मिनल-1 से सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं और चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए हैं. DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के प्रवक्ता का कहना है, "आज सुबह से भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर एरिया में कैनोपी का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है और इमरजेंसी कर्मचारी बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं."

























