Breaking News : Ghulam Nabi Azad की पार्टी ने उनके कांग्रेस में जाने की खबरों का खंडन किया | ABP NEWS
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद कहा जा रहा है कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम गुलाब नबी आजाद का है. हालांकि, अब उनकी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस में नहीं जाने वाले हैं. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी की तरफ से एक बयान जारी कर गुलाब नबी आजाद के कांग्रेस में जाने की खबरों का खंडन किया गया है.दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने शनिवार (17 अगस्त) को ऐलान किया कि वह एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. पीटीआई से बातचीत में मोहिउद्दीन ने कहा, "मैंने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) से इस्तीफा दे दिया है.


























