Breaking News: पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प | ABP News | Odisha
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में गुरुवार (27 मार्च) को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर जांच कमेटी बनाने की मांग और कांग्रेस विधायकों के सदन से निलंबित किए जाने को लेकर हो रहा यह विरोध प्रदर्शन अचानक झड़प में बदल गया. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प देखी गई इस झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इनमें नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता एक के बाद एक रोड पर पड़ी कुर्सियों को उठा उठाकर पुलिसवालों पर फेंक रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आक्रामक देखकर पुलिस पीछे हटते हुए नजर आती है. इसके बाद पुलिस लाठीचार्ज का फैसला लेती है और कार्यकर्ताओं को खदेड़ना शुरू करती है.

























