Breaking News : MP के मुरैना में आधी रात को दो मंजिला मकान में ब्लास्ट | Blast
ABP News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आधी रात को एक दो मंजिला मकान में भीषण ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। पुलिस का मानना है कि घर में रखे पटाखों में धमाका होने की वजह से यह हादसा हुआ है। धमाके के बाद मकान का हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि घर में पटाखों का सामान कैसे आया और धमाके की असल वजह क्या थी।
























