Breaking News: Mamata Banerjee के मीटिंग में शामिल न होने पर BJP का निशाना | ABP News
ABP News: नतीजों के पहले एक जून को खरगे ने बुलाई बैठक. एक जून को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई. गठबंधन की बैठक में चुनाव की समीक्षा होगी. चुनाव बाद की रणनीति पर होगी बैठक में चर्चा. सूत्रों का दावा इंडिया गठबंधन को 300 सीट जीतने का भरोसा. गठबंधन की इस बैठक में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने साफ इंकार कर दिया है. जिस पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा- ममता को नहीं पता किधर जाना है?... इसी बीच देश में चुनावी माहौल काफी गरमाया हुआ है.... पक्ष - विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है....पक्ष - विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर होते हुए भी नजर आ रहे हैं...

























