Breaking News: सबसे बड़ा सीरियल अटैक..लेबनान के शहरों में विस्फोट | ABP News
जिसने दुनिया को हिला कर रख दिया....लेबनान में दुनिया का सबसे बडा सीरियल ब्लास्ट हुआ है...ये धमाका किसी RDX या दूसरे एक्सप्लोसिव से नहीं हुआ...बल्कि पेजर से किया है...जी हां..वही पेजर..जो 90 के दशक में कम्युनिकेशन का सबसे बडा जरिया हुआ करते थे...उन्हीं पेजर में सिलसिलेवार धमाके हुए हैं...और इसमें हिजबुल्लाह के 1000 से ज्यादा ल़ड़ाके घायल हो गए....दो लोगों की मौत की बात भी सामने आ रही है...इन धमाकों की तस्वीर पूरे लेबनान से आ रही है...कहीं सब्जी मंडी में पेजर ब्लास्ट हुआ...तो कहीं ग्रोसरी की शॉप पर...इस वक्त पूरे लेबनान में पैनिक सिचुएशन है...लोग घबराकर इधर उधर भाग रहे हैं....ऐसा इसलिए क्योंकि हिजबुल्लाह के हजारों ल़डाकों के पास इसी तरह के पेजर मौजूद हैं..जिन्हें वो एक दूसरे से बातचीत करने के लिए इस्तेमाल करते थे.

























