Breaking News : Arvind Kejriwal का गृह मंत्री Amit Shah पर बड़ा हमला | AAP
दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब हर तरफ असुरक्षा का माहौल बन चुका है, और अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वे दिन दहाड़े गोलियां चला रहे हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को पुलिस से संबंधित मुद्दों पर कोई नियंत्रण नहीं है, जबकि गृह मंत्रालय इसका जिम्मेदार है। केजरीवाल ने कहा कि यह स्थिति दिल्लीवासियों के लिए चिंताजनक है और केंद्रीय गृह मंत्री को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर केंद्र से ठोस कदम उठाने की मांग की।

























