Board Exams Twice A Year: Dharmendra Pradhan - 'इस बार टेंथ बोर्ड को दो बार करेंगे'
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने National Education Policy के तहत बोर्ड परीक्षाओं में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि 'इस बार टेंथ बोर्ड को दो बार करेंगे।' उन्होंने स्पष्ट किया कि इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना और उन्हें अपने प्रदर्शन को सुधारने का एक अतिरिक्त अवसर देना है, जिससे वे दो परीक्षाओं में से अपने बेहतर अंकों का चयन कर सकें। धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी विश्वास दिलाया कि देश की शिक्षा व्यवस्था, विशेषकर स्कूल शिक्षा प्रणाली, इन दोहरी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजित करने में पूरी तरह सक्षम है और इसके लिए JEE जैसी परीक्षाओं के मॉडल का अनुसरण किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।

























