बिलावल चमका रहे चेहरे या फौज का मोहरा
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान युद्ध के डर से दहशत में है, युद्ध को टालने के लिए पूरी दुनिया में गुहार लगा रहा है. अपनी अवाम को चुप कराने के लिए गीदड़भभकी भी दे रहा है. पाकिस्तान में फैले इस ख़ौफ़ के बीच आज आसमान में भारत ने शक्ति प्रदर्शन किया. यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर भारत के लड़ाकू विमानों की गर्जना सुनाई दी. राफेल, सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों ने अपनी ताकत दिखाई. शाम को भी ये विमान नाइट लैंडिंग का ट्रायल करेंगे. इससे पहले भारत रेगिस्तान के रण में भी अपनी ताक़त दिखा चुका है. भारतीय सेना की ये तैयारी उस समय हो रही है जब दो-तीन देशों को छोड़कर दुनिया के ज़्यादातर देश पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के रुख़ से सहमत है. अब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने भी साफ कर दिया है कि भारत को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देना चाहिए. ये वही जे डी वेंस हैं जिनके भारत में रहते हुए ये आतंकी हमला हुआ था. यानी अगर ये कहें कि भारत को दुनिया से पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने का ग्रीन सिग्नल मिल गया है तो ग़लत न होगा. भले ही आज 10 दिन हो गए लेकिन आतंक के ख़िलाफ़ भारत की ये लड़ाई इस बार निर्णायक होने वाली है. पाकिस्तान ये न समझे कि आसिम मुनीर के टैंक पर चढ़ जाने से उसके सैनिकों का जोश बढ़ जाएगा. इस बार आतंकिस्तान का ख़ात्मा तय है.

























