एक्सप्लोरर
Bihar Women Empowerment: 'लखपति दीदी' का बढ़ेगा आंकड़ा, CM महिला रोजगार योजना से मिलेगी ताकत
बिहार में लगभग 11 लाख जीविका सेल्फ हेल्प ग्रुप पहले से काम कर रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में जीविका निधि साख सहकारी संघ शुरू किया गया था. अब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना इस व्यवस्था से जुड़ जाएगी, जिससे यह योजना पूरे बिहार के हर कोने और एक-एक परिवार तक प्रभावी होगी. यह योजना केंद्र सरकार के लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दे रही है. केंद्र सरकार ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 2 करोड़ से अधिक बहनें अब तक लखपति दीदी बन चुकी हैं. यह विश्वास व्यक्त किया गया कि "मेरा पक्का विश्वास है कि वो दिन दूर नहीं जब देश में सबसे ज्यादा लखपति दीदी अगर पूरे हिंदुस्तान में कहीं होगी तो आज तो मुझे लग रहा है कि ये ज्यादा से ज्यादा लखपति दीदी ये मेरे बिहार में ही होंगी." केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी अभियान, बीमा सखी अभियान और बैंक दीदी अभियान भी रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से बेटियों के लिए फौज और पुलिस जैसे नए सेक्टर खुल रहे हैं, और वे लड़ाकू विमान भी उड़ा रही हैं. पहले बिहार में अराजकता और भ्रष्टाचार का राज था, सड़कें टूटी-फूटी थीं और पुल-पुलिया का नाम नहीं था, जिससे महिलाओं को सबसे ज्यादा तकलीफ होती थी. गर्भवती महिलाएं समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाती थीं. डबल इंजन की सरकार ने इन कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए दिन-रात काम किया है और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया है, जिससे बिहार की महिलाओं को बहुत सुविधा हुई है.
न्यूज़
अभद्र टिप्पणी से मचा तूफान, Syed Imtiaz Jaleel बोले– 'हाथ तोड़ देंगे' | Nitish Hizab Controversy
Mangal Lakshmi:Adit और Kusum निकले Georgia की गलियों में सैर के लिए #sbs
Janhit with Chitra Tripathi: हे राम.. बापू पर कागज फेंक घमासान! | VB-G RAM G Bill | MGNREGA
UP Politics: 27 की पिच सेट! BJP के प्रयोग से क्या UP जीतेंगे Akhilesh? | Bharat Ki baat With Pratim
Sandeep Chaudhary: विपक्ष पूछ रहा सवाल...राम नाम से बदलेगा हाल? | Seedha Sawal
और देखें

























