Bihar Politics: किससे नाराज है परिवार? पार्टी की हार और Lalu की खामोशी पर सवाल | Tejashwi | Rohini
एबीपी न्यूज पर वक्त है महादंगल का.. बिहार में चुनाव नतीजों के बाद से लालू परिवार में हाहाकार मचा है.. लालू परिवार की लड़ाई एक बार फिर दुनिया के सामने आ गई है.. रोहिणी आचार्य का आरोप है.. चुनाव में मिली करारी हार का ठीकरा उनपर फोड़ने की कोशिश की जा रही थी... रोहिणी ने परिवार से नाता तोड़ लिया है.. राजनीति भी छोड़ दी है.. इतना ही नहीं.. उन्होंने खुद को गंदी गाली देने, मारने के लिए चप्पल उठाने के अलावा.. पिता लालू यादव को दी उनकी किडनी को गंदा कहे जाने का आरोप लगया है..तेज प्रताप यादव के बाद अब बहन रोहिणी ने भी तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर ऊंगली उठाते हुए उन्हें जयचंद कहा है.. रोहिणी ने बिहार हार के लिए संजय यादव की गलत रणनीति को जिम्मेदार ठहराया है...रोहिणी के आरोप के बाद राबड़ी देवी के भाई साधु यादव खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं.. साधु यादव का कहना है.. जिस दिन तेजस्वी यादव को पार्टी के पदों से हटा दिया जाएगा.. उसी दिन उसके जो सहयोगी और चमचे हैं खुद छोड़कर चले जाएंगे.. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी आरजेडी की हार के लिए पार्टी में मौजूद जयचंद को जिम्मेदार ठहराया


























