एक्सप्लोरर
CWC Patna: Bihar में सियासी घमासान, Congress की बड़ी बैठक आज
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (CWC) की बैठक आज बिहार की राजधानी पटना में होने वाली है। यह बैठक 85 साल बाद पटना में आयोजित की जा रही है। इसमें सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के आला नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस इस बैठक को बिहार में अपने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देख रही है। CWC की इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी। साथ ही, वोट चोरी समेत कई मुद्दों पर प्रस्ताव पास होने की संभावना है। एक वक्ता ने कहा, "भ्रष्टाचार हो, बेरोजगारी हो। कुशासन इन सब के आखिर में अंत में क्या है? इन सब के अंत में है प्रजातंत्र और संविधान की गरिमा को गिराने का भाजपाई षड्यंत्र और इसीलिए वो चोरी जो है उसके खिलाफ़ निर्णायक जंग लड़ना। ये बिहार की जनता सहित पूरे देश का कर्तव्य है।" पटना में ही बिहार बीजेपी की भी दो दिवसीय बैठक है, जिसमें हर जिले से प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इसमें उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी। वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपनी चार दिवसीय सीमांचल न्याय यात्रा की शुरुआत किशनगंज से करेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वे बांग्लादेशियों और घुसपैठियों को बचाने के लिए बिहार आ रहे हैं।
न्यूज़
Cough Syrup Scam: योगी अखिलेश में तकरार, माफिया से किसके जुड़े तार? | UP Politics
Cough Syrup Scam: लाइव डिबेट में आपस में भिड़े SP-SBSP प्रवक्ता, एक-दूसरे की खोल डाली पोल! | CM Yogi
Cough Syrup Scam: कोडीन कफ सिरप मामले में आरोपियों पर कार्रवाई का इंतजार, क्या कर कही है सरकार
Cough Syrup Scam: अवैध दवाओं के सिंडिकेट पर मौन क्यों CM Yogi? वरिष्ठ पत्रकार ने खोली पोल | UP
Cough Syrup Scam: 'बुलडोजर चलता तो दर्द..', Akhilesh Yadav पर बरसे BJP प्रवक्ता | CM Yogi | UP
और देखें


























