Bihar Politics: Baba Bageshwar की एंट्री से बिहार में चुनावी लड़ाई हो गई दिलचस्प | Nitish Kumar
पटना के गाँधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुनील चौबे कर रहे हैं। इस महाकुंभ में देश भर से कई साधु, संत और भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर 50,000 से ज्यादा लोग पहुंचे। इस आयोजन में धार्मिक प्रवचन, भजन संध्या, संत समागम, हवन पूजन और वैदिक मंत्रोच्चारण जैसे कार्यक्रम हुए। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री भी इस सनातन महाकुंभ में शामिल हुए। उन्होंने मंच से हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरी। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि "जब भारत हिंदू राष्ट्र होगा तब पहला राज्य बिहार होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ताकतें गजवाए हिंदू बनाना चाहती हैं, लेकिन उनका सपना भगवाए हिंदू होना चाहिए। उन्होंने किसी दूसरे मजहब से दिक्कत न होने की बात कही, लेकिन हिंदुओं को जातियों के नाम पर बांटने वाले हिंदुओं से परेशानी जताई। उन्होंने हिंदुओं से जातवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के लिए जीने का आह्वान किया। बागेश्वर बाबा के इस बयान पर बिहार में सियासत तेज हो गई है। आर जेडी ने कहा कि देश बयान से नहीं संविधान से चलता है। वहीं, बीजेपी ने कहा कि सनातन की यात्रा इस बार भी बिहार से शुरू होगी।
























