Bihar Elections: JDU की चुनावी हुंकार, सीट शेयरिंग पर किया बड़ा दावा
Hindi News:ज्यादा सीटों के लिये जदयू ने बीजेपी दवाब बनाना शुरू किया?* बोले- अनुभव व लोकप्रियता के हिसाब से नीतीश सबके बड़े भाई हैं. 2024 लोक सभा चुनाव में जदयू का सर्वाधिक स्ट्राइक रहा. NDA में 74 विधानसभा सीटों में जदयू की बढ़त रही. (जानकारी- बीजेपी 68 विस सीटों पर आगे थी) विधानसभा उपचुनाव में भी NDA का जलवा बरकरार रहा. NDA सभी चार सीटें जीती. नीतीश के नेतृत्व में जदयू महत्त्वपूर्ण दल है. जदयू की स्वीकार्यता और जो आधार है उसके हिसाब से पिछले दो चुनाव में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा. नीतीश की वजह से एनडीए को बड़ी जीत मिलती रही है. जब जब नीतीश की लोकप्रियता पर सवाल उठाए गये हैं. जनता ने पलटकर जवाब दिया. जब सीट शेयरिंग की प्रकिया शुरू होगी तो आप लोगों को जानकारी मिल जाएगी. दलों के बीच बातचीत जारी है. BJP जदयू के रिश्तों को लेकर किसी को गलतफहमी नहीं रहनी चाहिए. बता दें राजीव रंजन के बयान से NDA में अब सीट शेयरिंग पर बहस छिड़ सकती है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या जदयू ज्यादा सीटों के लिए नीतीश को बड़े भाई और लोकसभा चुनाव के बेहतर स्ट्राइक रेट का हवाला दे रही. क्या जदयू को इस बात का भय सता रहा है कि हरियाणा महाराष्ट्र दिल्ली जीतने के बाद BJP नीतीश को बिहार में ज्यादा सीट नहीं देगी?

























