Bihar Crime : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा बक्सर, बालू रखने के विवाद में हिंसक झड़प, 4 की मौत
बिहार के बक्सर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शनिवार (24 मई, 2025) की सुबह बालू रखने के विवाद ने खूनी रूप ले लिया. दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. देखते- देखते गोलियों की तड़तड़ाहट से राजपुर थाना क्षेत्र का अहियापुर गांव दहल उठा. भीषण गोलीबारी में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन फानन अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान अहियापुर निवासी 40 वर्षीय सुनील सिंह, 50 वर्षीय विनोद सिंह और 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. वहीं, 40 वर्षीय पूजन सिंह और 35 वर्षीय मंटू सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. मृतक के परिजन सोनू कुमार ने घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चौथे शख्स मंटू कुमार की भी मौत हुई है.
























