Bihar Assembly Breaking: बिहार विधानसभा में विपक्ष पर भड़के Nitish Kumar | ABP News |
Hindi News: बिहार विधानसभा में भी नीतीश कुमार ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है...विधानसभा में नालंदा में महिला की निर्मम हत्या को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया तो सीएम नीतीश ने विपक्ष को कड़े शब्दों में जवाब दिया....बिहार विधानसभा में नालंदा में हुई महिला की निर्मम हत्या को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आक्रामक रुख अपनाते हुए विपक्ष को कड़े शब्दों में जवाब दिया...विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी...उन्होंने विपक्ष पर केवल राजनीतिक लाभ के लिए हंगामा करने का आरोप लगाया और कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया...इस तीखी बहस से विधानसभा का माहौल गरमा गया और सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ...नीतीश कुमार के इस तेवर से साफ है कि वे किसी भी मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं...


























