Bengaluru Stampede: Virat Kohli के खिलाफ़ शिकायत दर्ज, FIR की मांग, London जाने पर सवाल
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में ११ लोगों की मौत के संबंध में Royal Challengers Bengaluru (RCB) टीम के चेहरे Virat Kohli के खिलाफ़ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता हेच एम वेंकटेश का आरोप है कि Kohli ने प्रशंसकों को कार्यक्रम में आने के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी नैतिक व कानूनी जिम्मेदारी बनती है; शिकायत में मांग की गई है कि "चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के केंद्र में विराट कोहली है इसलिए ११ मौत के लिए विराट के खिलाफ़ ऐफ़ आई आर दर्ज करें।" इस प्रकरण में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की गिरफ्तारी हो चुकी है, और Virat Kohli के London जाने तथा पीड़ितों के परिवारों से न मिलने को लेकर प्रश्न उठाए जा रहे हैं, साथ ही Hyderabad में अभिनेता Allu Arjun से जुड़े एक भगदड़ मामले का संदर्भ दिया जा रहा है।


























