Bihar चुनाव से पहले फुल फॉर्म में राबड़ी देवी ने CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, देखिए रिपोर्ट
Hindi News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी की नेता राबड़ी देवी नीतीश कुमार पर भड़की हुई हैं. उन पर महिलाओं के अपमान के आरोप लगा रही हैं और इसलिए विधानसभा के बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस पूरे प्रकरण के पीछे बिहार विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच हुई बहस है.महिला सम्मान और महिला विकास के मुद्दे पर आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने विधान परिषद में सवाल उठाया तो नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने महिला सम्मान पर राबड़ी से लेकर पूर्ववर्ती लालू यादव के राज पर संगीन आरोपों की झड़ी लगा दी. इस दौरान नीतीश कुमार ये भी बता दिया. कि उन्होंने महागठबंधन से किनारा क्यों किया? उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आरजेडी के लोग काम ही नहीं करते थे.


























