Loksabha Election 2024: 'पाटलिपुत्र' की लड़ाई..कौन फ्लॉप, किसका हाई जोश ? | PM Modi | Bihar Politics
ABP News: थैंक गॉड इट्स वीकेंड....चुनाव प्रचार थमने के सात हमारे नेता भी करीब डेढ दो महीेने की दौड़ धूप के बाद रिलैक्स मोड में हैं...लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके एक एक वोट के लिए कैंपेनिंग करने वाले इन नेताओ का चुनावी योगासन क्या हो सकता है...शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी से करते हैं..नरेंद्र मोदी योग के छात्र हैं...अब तो ध्यान मुद्रा में चले गए हैं...200 से ज्यादा रैली और अस्सी से ज्यादा इंटरव्य देने के बाद 400 पार वाली ध्यान साधना वाली अवस्था...कुंडलिनी योग...मगर सवाल है क्या तीसरी बार राजयोग मिलेगा ? मोदी को चुनावी योगासन में चुनौती दे रहे हैं इंडिया अलायंस के राहुल गांधी...राहुल देश जोड़ने वाली दो यात्रा कर चुके है..फिलहाल उनकी स्ट्रैटजी नतीजों के साथ कांग्रेस को रिवाइव करने की है..एकाइडो के मास्टर चुनावी दंगल से कर रहे हैं पुनर्स्थापना योग...

























