Bahraich Wolf Attack: भेड़िए को लेकर वन विभाग की नई रणनीति, अब इस तरह से पकड़े जाएंगे आदमखोर
ABP News: यूपी के बहराइच में भेड़ियों की तलाश जारी है । अब तो ड्रोन कैमरों में भेड़िया दिख भी नहीं रहा । पिछले कई दिनों से उसकी कोई तस्वीर भी नहीं आई है । लेकिन हमले रुक नहीं रहे । एबीपी न्यूज की मुहिम के बाद सरकार जागी है और लोगों की जान बचाने के कई बड़े कदम उठाये हैं..यूपी के बहराइच में भेड़ियों का खौफ अभी खत्म नहीं हुआ है...और ना ही आदमखोर भेड़िया वन विभाग के हत्थे चढ़ा है ऐसे में वन विभाग पर दूसरी रणनीति पर काम कर रहा है...जिससे जुड़ी बड़ी खबर आपको बता देते हैं.... बहराइच में तेज हुआ ऑपरेशन आदमखोर..भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग की नई रणनीति..भेड़िया प्रभावित इलाके महसी को 3 सेक्टरों में बांटा...ड्रोन के जरिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी...
























