Bahraich Encounter: राम गोपाल को इंसाफ, फिर क्यों सियासी 'विलाप'? | Breaking News
योगी सरकार उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। यूपी पुलिस ने अब तक 210 बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर किया है, जबकि बड़ी संख्या में अपराधियों को न्यायालय में पुलिस की प्रभावी पैरवी से सजा दिलाई गई है। इस प्रक्रिया में यूपी पुलिस का अभियोजन निदेशालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पिछली सरकारों के समय अभियोजन निदेशालय को हाशिये पर रखा गया था, लेकिन योगी सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है। इसका परिणाम यह है कि पिछले साढ़े सात वर्षों में विभिन्न न्यायालयों में अभियोजन निदेशालय की प्रभावी पैरवी से 80 हजार से अधिक अपराधियों को उनके गुनाहों की सजा मिल चुकी है।

























