Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले का सामने आया बहराइच कनेक्शन, हिरासत में लिए गए 2 लोग
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सिलसिले में मुंबई पुलिस बहराइच पहुंची है। मंगलवार को मुंबई क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने बहराइच के गण्डारा क्षेत्र में छापेमारी की और दो लोगों को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, ये दोनों युवक बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपियों के साथ मिलकर कबाड़ का कारोबार करते थे। मुंबई पुलिस का दावा है कि इन दोनों युवकों से महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं, जो हत्याकांड की जांच में मददगार साबित हो सकते हैं। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की है, जिससे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इस घटनाक्रम ने मामले को लेकर चर्चा को और बढ़ा दिया है।
























