Ayodhya Ram Mandir: BJP ने बनाया दर्शन प्लान... अयोध्या यात्रा आसान
22 जनवरी को देश एक इतिहास बनता देखेगा...500 साल बाद वो शुभ घड़ी आ रही है जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम टेंट से भव्य राम मंदिर में प्रवेश करेंगे लेकिन, करोड़ों देशवासियों की आस्था का ये उत्सव सियासी ड्रामे में बदलता दिख रहा है...इसकी वजह है कांग्रेस का प्राण प्रतिष्ठा से किनारा करना... अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराकर कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है...आखिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बीजेपी का इवेंट कैसे हो गया....क्या सियासी गुणाभाग में कांग्रेस फंस गई है..क्या एक धर्म विशेष के वोट में कांग्रेस उलझ गई है..क्या सॉफ्ट हार्ड हिंदुत्व को प्राण प्रतिष्ठा से जोड़कर कांग्रेस देख रही है.. या फिर कांग्रेस को हिंदुस्तान का दक्षिणी छोर नजर आ रहा है..और हिंदू बेल्ट से वो दूर हो रही है..
























