एक्सप्लोरर
Asia Cup Trophy Row: BCCI ने ACC बैठक में Trophy न मिलने पर जताई आपत्ति
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउन्सिल (ACC) की वार्षिक बैठक में एशिया कप विजेता ट्रॉफी न दिए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। BCCI की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष चेल्लार ने दुबई में हुई बैठक में भारतीय बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया। बैठक के दौरान राजीव शुक्ला ने ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी की हरकतों को लेकर नाराजगी जताई। BCCI ने स्पष्ट किया कि मोहसिन नकवी द्वारा ट्रॉफी लेकर चले जाने की हरकत को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। BCCI इस मामले को नवंबर में होने वाली ICC की बैठक में उठाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, राजीव शुक्ला ने बैठक में कड़े शब्दों में कहा, "ट्रॉफी हमारी है, आप इसे अपने पास कैसे रख सकते हैं और इसे ACC में क्यों नहीं रखा जा रहा?" इस पर मोहसिन नकवी ने जवाब दिया कि उन्हें अनौपचारिक सूत्रों से बताया गया था कि अगर भारत जीतता तो टीम उनके हाथ से ही ट्रॉफी लेती। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि ऐसा नहीं होने वाला है तो वे वहां आते ही नहीं। राजीव शुक्ला ने इस पर सवाल किया कि उनके अनौपचारिक सूत्र कौन से हैं, और कहा कि भारत का रुख शुरू से स्पष्ट था कि टीम उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं लेगी। दबाव बढ़ने पर मोहसिन नकवी ने राजीव शुक्ला से अलग से बात करने की बात कही ताकि समाधान निकाला जा सके। इस मुद्दे पर काफी बहस हुई और भारत के पक्ष में मलेशिया, इंडोनेशिया समेत कई अन्य देशों ने भी अपनी बात रखी।
न्यूज़
Janhit with Chitra Tripathi: Turkman Gate Violence में ‘अफवाह गैंग’ का पर्दाफाश, Viral Video में कैद
Turkman Gate Row: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन के दौरान बवाल क्यों? | Delhi
Sandeep Chaudhary ने आंकड़ों से दिखायाSourabh Malviya को आईना! | UP SIR Draft List | BJP | SP
Turkman Gate Row: मस्जिद को तोड़ने की थी साजिश..तुर्कमान गेट बवाल का असली सच क्या? | Delhi
Mahadangal: दिल्ली के तुर्कमान गेट पर 'हिंसा प्लान' था सेट? |Delhi Bulldozer Action | ChitraTripathi
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























