Arvind Kejriwal Bail: केजरीवाल को जमानत मिलने पर AAP ने एक्स पर पोस्टर शेयर पर कही ये बड़ी बात |
ABP News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को अंतरिम जमानत दे दी...ईडी के मामले में जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, क्योंकि सीबीआई ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था. जमानत मिलने के बाद AAP की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आप नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ हो गया है कि ईडी की सभी कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना के तहत केंद्र सरकार के निर्देश पर कर रही है. आप पार्टी ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा सत्यमेव जयते.


























