Amit Shah : CAA के जरिए 188 हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता । Hindu | ABP NEWS
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (18 अगस्त 2024) ,को CAA के तहत 188 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता प्रदान की. इस दौरान अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, "जब बांग्लादेश में विभाजन हुआ था तब वहां 27 प्रतिशत हिन्दू थे, आज 9 प्रतिशत हैं. इतने हिंदू कहां गए. पडोस के देश से हिंदू कहा गए. हम 2019 में सीएए लेकर आए. सीएए से करोड़ों हिंदू, जैन और सिख घर्म के लोगों को नागरिकता मिलेगी." अमित शाह ने आगे कहा कि सीएए को लेकर मुसलमानों को भडकाया गया. सीएए कानून से किसी का नागरिकता नहीं जाती है. कुछ राज्य सरकार सीएए को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है. इंडिया अलायंस और कांग्रेस वाले सीएए को लेकर शरणार्थियों को गुमराह कर रहे हैं.

























