Akhilesh Yadav ने कविता के तहत सरकार पर साधा निशाना | ABP News
मंगलवार को लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे वार पलटवार देखने को मिले. जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी की सरकार पर कई मुद्दों को लेकर तीखे हमले किए. इस बीच कई बार उनका शायराना अंदाज भी दिखाई दिया. वहीं सदन के नेता पीएम मोदी ने भी इसका करारा जवाब दिया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए पीएम मोदी सबसे ज़्यादा राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर ही हमलावर दिखाई दिए. पीएम मोदी ने अपने भाषण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा तुलसीदास की चौपाई पढ़ते हुए निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'झूठइ लेना.. झूठइ देना. झूठइ भोजन.. झूठ चबेना. यानी कुछ लोग सिर्फ झूठ ही लेते हैं और झूठ ही देते है. यही नहीं वे झूठ का भोजन और उनका चबेना भी झूठा ही होता है.

























