एक्सप्लोरर
Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे की वजह का खुलासा! क्या थी बड़ी चूक? | Air India
अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा तैयार की गई इस 15 पन्नों की रिपोर्ट में हादसे की मुख्य वजह का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजन हवा में बंद हो गए थे। इसका कारण ईंधन की सप्लाई का रुकना बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान में ईंधन आपूर्ति को नियंत्रित करने वाले फ्यूल कंट्रोल स्विच एक के बाद एक, एक सेकंड के भीतर 'रन' से सीधे 'कट ऑफ' मोड में चले गए थे। इसके चलते दोनों इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में पायलटों के बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड हुई है, जिसमें एक पायलट ने दूसरे से पूछा, "तुमने इंजन बंद क्यों किया?" जवाब में दूसरे पायलट ने कहा, "मैंने नहीं बंद किया है।" इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 241 की मौत की खबर आई। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से टकरा गया था, जिससे हॉस्टल के छात्रों की भी मौत हुई और कई घायल हुए। कुल मिलाकर हादसे में 270 लोगों की जान जाने की खबर थी। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि साल 2018 में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी, लेकिन यह अनिवार्य नहीं थी, इसलिए एयर इंडिया ने दुर्घटनाग्रस्त विमान पर इससे संबंधित निरीक्षण नहीं कराया। विमान में ईंधन की मात्रा तय मानक के अनुसार सही पाई गई थी। जांच में यह भी पता चला कि आसमान साफ था और कोई बर्ड एक्टिविटी नहीं थी, साथ ही पायलट चिकित्सकीय रूप से फिट और अनुभवी थे। जांच अभी जारी है।
न्यूज़
Top News: अभी की बड़ी खबरें | Aravali Hills | Bangladesh Protest | TMC | UP Winter Session
Cough syrup Case: कोडीन कफ सिरप केस में बड़ा ट्विस्ट, पलट गई पूरी कहानी | Codeine cough syrup
Cough syrup Case: कोडीन कफ सिरप मामले में चौंकाने वाला मामला आया सामने, सुन रह जाएंगे दंग | Codeine
Top News: 12 बजे की बड़ी खबरें | Aravali Hills | Bangladesh Protest | TMC | UP Winter Session
Humayun Kabir New Party:पार्टी बनाते ही PM Modi के मुरीद हुए Humayun Kabir, बांध दिए तारीफों के पुल
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट


























