मतदान करने के बाद Priyanka gandhi ने BJP पर जमकर किया प्रहार कहा, BJP मुद्दे छोड़ हर बात कर रही
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान से ऐन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने शुक्रवार ( को न्यूज चैनलको दिए इंटरव्यू में चार जून, 2024 को मोदी सरकार जाने के टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और विपक्ष के दावे पर बताया कि वह एकदम सच बोल रही हैं. उन्होंने समझाया कि इस सरकार का कार्यकाल चार जून को खत्म होना ही है. इसके बाद नई सरकार बनेगी. संविधान के अनुसार हमारी सरकार का कार्यकाल चुनाव के बाद पूरा हो रहा है. इसमें पॉलिटिकल तो कुछ नहीं है. इस सरकार का कार्यकाल चुनाव तक ही है. चुनाव होने के बाद नई सरकार बनेगी. इसके बाद फिर से हम नई सरकार बनाएंगे. मेरी सरकार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है, मैं तो अविनाशी हूं, मैं तो काशी का हूं, काशी तो अविनाशी है...
























