Abu Azmi : अबू आजमी के बयान के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा | Breaking News | ABP News
औरंगजेब पर अबू आजमी के बयान को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में आज भी मचेगा घमसान, डिप्टी सीएम शिंदे ने की है विधानसभा से निलंबित करने की मांग, विवाद के बाद आजमी ने मांग ली है माफी.अबू आजमी के औरंगजेब पर दिये बयान पर घमासान जारी, सत्ता पक्ष के विधायकों ने अबू आजमी को विधानसभा से निलंबित करने की मांग की, क्या सपा विधायक नेता अबू आज़मी होंगे विधानसभा से निलंबित? औरंगज़ेब का महिमामंडन करने के बाद अबू आज़मी ने अपना बयान वापस ले लिया है। लेकिन बजट सत्र के तीसरे दिन आज आज़मी पर कार्रवाई हो सकती है। मंगलवार के दिन विधानभवन मे अबू आज़मी के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें संस्पेड करने की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर फैसला सुनाएंगे। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था उन्हें निलंबित किया जाएगा, हमने उन्हें (सदन से) निलंबित करने की मांग रखी है


























