Bihar के आरा में दिनदहाड़े हुई 25 करोड़ की लूट, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना | Breaking News | ABP News
बिहार के आरा में बेखौफ बदमाशों की करतूत सामने आई है...यहां दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शोरूम में घुसकर बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है...बताया जा रहा है कि हथियारों के बल पर बदमाशों ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट की है...घटना नगर थाना क्षेत्र इलाके की है....जहां ज्वैलरी के बड़े शोरूम में 6 से 8 हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए...शोरूम में तैनात गार्ड से मारपीट के बाद उसकी बंदूक छीन ली और लोगों को धमकाते हुए 25 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए...सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की पड़ताल में जुट गई....इसी बीच बड़हरा थाना क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान 3 बाइक सवार संदिग्धों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की...जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी...पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया....जिनसे हथियार, कारतूस और लूटे गए गहनों का एक बैग बरामद हुआ है...साथ ही पुलिस बाकी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है..

























