मुंबई के मलाड,कल्याण और पुणे में बारिश से गिरी दीवार, 22 लोगों की मौत, आज सार्वजिनक छुट्टी का एलान । नमस्ते भारत
मुंबई में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. मुंबई फिर से पानी वाले मिनी प्रलय की आहट महसूस कर रही है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. स्थित का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रशासन ने एक दिन सार्वजनिक छुट्टी का एलान कर दिया है. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि बेहद जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलें. पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीन अस्त व्यस्त हो गया है. मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाके के घर के बाहर भी पानी भर गया.
मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बाहर की है जहां सड़कों पर इतना पानी है कि सड़के गायब होकर स्विमिंग पूल में बदल गई है, इतना ज्यादा पाना भर गया कि एयरपोर्ट से बाहर आने वाले लोग निकल नहीं पा रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट में एंट्री करने वाले लोग भी परेशानी का सामना कर रहे हैं.

























