मास्टर स्ट्रोक (14.05.2019): 2019 चुनाव की हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट, देखिए फुल एपिसोड
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो था जिसमें आगजनी और हंगामा हुआ. टीएमसी छात्र परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. रोड शो में लगे वाहनों में आग लगाई गई. इसके बाद अमित शाह ने रोड शो खत्म कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में लाठीचार्ज किया और हालात को नियंत्रित किया. अमित शाह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि रोड शो खत्म कर दिया गया है. विवेकानंद जी की मूर्ति पर माला चढ़ाने का प्रस्तावित कार्यक्रम था उसे भी पूरा नहीं किया जा सका. रोड शो में बवाल के बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया और दूसरे मार्ग से सुरक्षित स्थान पर ले गई. इसके अलावा पुलिस ने कोई मदद नहीं की और मूकदर्शक बनी रही.


























