एक्सप्लोरर
Special: पॉलिथिन की जगह देश को झोले की जरूरत, देखिए एक छोटी-सी आदत कैसे एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेगी | घंटी बजाओ
आज हम देशहित से जुड़ा एक ऐसा मुद्दा लेकर आए हैं, जिसे हमने नाम दिया है...प्रधानमंत्री जी ! एक मुहिम और छेड़िए.....देश को 'झोला' छाप भारतीय चाहिए ! झोला छाप ये शब्द सुनते ही आपको नकारात्मकता महसूस हुई होगी. लेकिन नहीं...झोला छाप बनना कैसे राष्ट्रहित में हो सकता है...आज यही बताने वाली रिपोर्ट हम देश की जनता के सामने लेकर आए हैं. अगर आप झोले-थैले का इस्तेमाल नहीं करके पॉलीथीन का प्रयोग करते हैं तो आप अपना, अपने परिवार का और देशवासियों का लाखों करोड़ रुपए का नुकसान करते हैं. पॉलीथीन इस्तेमाल करने वाले ये भारतीय पढ़े लिखे हैं. जिन्हें पता है पॉलीथीन से नुकसान होता है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह शौचालय के लिए मुहिम चलाई. स्वच्छता अभियान की मुहिम चलाई. उसी तरह अब देश में झोला छाप यानी भारतीयों में झोला लेकर चलने की आदत डालने वाली मुहिम चलानी होगी.
कार
Tata Punch Facelift 2026 ! What to Expect? | Auto Live #tatapunch #tatapunch2026
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व

























