Zaheer Iqbal और Sonakshi Sinha क्या है Salman से रिश्ता?कैसे हुई Sonakshi और Zaheer की मुलाकात?
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal 23 June को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं...Sonakshi और Zaheer के रिश्ते के बीच Salman Khan एक Common Connection हैं...दोनों का ही Debut Salman Khan Production से हुआ है...और दोनों की मुलाकात भी Salman Khan ने ही करवाई थी... Salman Khan ने एक Party रखी थी जिसमें दोनों ही Invited थे, Party में दोनों मिले जिसके बाद पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया, Couple ने हमेशा अपने रिश्ते को काफी Private रखा है लेकिन इनकी Public Appearence और Social Media Post इनकी Love Story बयां करती रही हैं, वहीं लंबे समय तक Date करने के बाद Finally ये Couple अब 23 June को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है

























