Marvel Studios Phase- 5 and 6 | Avengers हैं , Ant-Man है मगर Spider Man क्यों नहीं ? | ENT LIVE
हॉलीवुड को पसंद करने वाले भारतीय दर्शकों के बीच मार्वल स्टूडियोज में बनने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है और इनकी फिल्मों को दर्शकों द्वारा हमेशा खूब प्यार भी मिला है। वहीं, अब मार्वल स्टूडियोज के बॉस केविन फीगे दर्शकों के लिए गुडन्यूज लेकर आए हैं। केविन फीगे ने फैंस के बीच एवेंजर्स फिल्मों के अगले फेज का एलान कर दिया है और बताया है कि फिल्म का पांचवां और छठा फेज कैसा होगा। बता दें कि इन्फिनिटी सागा के साथ मार्वल की 'एवेंजर्स: एंडगेम' का अंत हुआ था, जिसकी मदद से ही मार्वल हॉलीवुड में एक ब्रांड बना है और अब मार्वल के नए प्रोजेक्ट्स का नया बैच मल्टीवर्स सागा के फेज के अंतगर्त ही रखा जाएगा। तो कैसे हैं Marvel के ये नए फेज और कौन कौन दी फिल्में आएँगी इसमें ? जानिए सबकुछ इस वीडियो में.
























