Lata Mangeshkar दो साल से घर में थी, फिर कैसे हो गया कोरोना ?
लता मंगेशकर को कैसे हुआ कोरोना? 92 साल की लता मंगेशकर अपने घर से कम ही निकलती हैं. कोरोना काल में पिछले दो सालों से वो घर से बाहर नहीं निकली हैं. तो फिर उन्हें कोरोना कैसे हुआ? इसे लेकर एबीपी न्यूज को एक पुख्ता जानकारी मिली है. लता मंगेशकर के साथ सालों से जुड़े, उनके बेहद करीबी और सालों से उनका कामकाज संभाल रहे मयूरेश से जब एबीपी न्यूज़ ने यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "घर में कई स्टाफ भी हैं, जो अक्सर घर से बाहर कुछ न कुछ चीजें लाने के लिए जाते रहते हैं. ऐसे में घर का एक स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गया था. इसके बाद ही लता दीदी का टेस्ट किया गया, जिसके बाद उनके भी कोरोना संक्रमित होने का पता चला."
























