Nusrat Jahan ने चुपचाप कर ली शादी? एक फोटो ने खोले सारे राज। Nusrat Viral Photo
टीएमसी सांसद और बंगाली फिल्म एक्ट्रेस नुसरत जहां.. किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं.. कुछ समय पहले ही नुसरत ने अपने पहले बच्चे Yishaan को जन्म दिया है...इसके बाद से ही एक्टर यश दासगुप्ता के साथ उनकी शादी की अफवाहें सामने आने लगीं...अब एक बार फिक सोशल मीडिया पर नुसरत की चर्चा होनी लगी है..
नुसरत ने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि नुसरत ने एक्टर यश दासगुप्ता से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है..
दरअसल, नुसरत जहां ने शुक्रवार को विजयादशमी के अवसर पर एक तस्वीर शेयर की और इसमें वो विवाहित बंगाली महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला शाखा पोला पहने हुए नजर आईं। नुसरत इस मौके पर अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए विश कर रही थीं।

























