BLACK WARRANT REVIEW: Tihar Jailer की यह story, एकदम jail जैसी feeling देगी
अभी हाल ही में Netflix पर एक जबरदस्त series release हुई है, जिसका नाम "Black warrant" है. इसमें Tihar jail के अंदर के एक jailer की story दिखाई गयी है. इस series में कुल 8 episodes हैं जो आपको jail में होने का एहसास दिलाते हैं. इस series में jail के पीछे की सच्चाई को दर्शाया गया है. ऐसा बताया गया है कि इस series की कहानी को Tihar के jailer, Sunil kumar gupta ने खुद लिखा था. Zahan Kapoor , Anurag Thakur, Rahul Bhat और Paramvir Cheema ने इसमें नए jailers का किरदार निभाया है और उन characters को बड़ी बखूभी दर्शाया भी है. इसकी कहानी में यह भी बताया है कि एक आदमी के jailer होने से उनकी personal life पर क्या affect होता है.यह series, last episode तक आपको बांधे रखेगी

























