आर्यन खान ने मुझे 7 घंटे तक बैठाए रखा: बॉबी देओल ने 'बॉलीवुड के बुरे लोगों' पर कहा
Aryan Khan Made Me Sit for 7 Hours: Bobby Deol on ‘The Bads of Bollywood’
Bollywood के veteran और सबसे charming actors में से एक Bobby Deol ने हाल ही में The Bads of Bollywood को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने candid अंदाज में बताया कि show की audition के दौरान Aryan Khan ने उन्हें पूरे 7 घंटे तक बैठाए रखा। Bobby ने मजाक में कहा कि यह Bollywood की real duniya है जहा patience और struggle हर artist को सीखनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि Aryan Khan अपने काम को बहुत seriously लेते हैं और वो perfectionist approach से चीजें करना पसंद करते हैं। इसी वजह से कभी-कभी actors को लंबे इंतजार का सामना करना पड़ता है। Bobby ने इसे बिल्कुल positive way में लिया और कहा कि हर generation का अपना working style होता है। Social media पर fans ने Bobby की honesty और grounded nature को खूब appreciate । कई लोगों ने comment किया कि इसी वजह से Bobby आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। इस interview ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ screen पर ही नहीं बल्कि real life में भी बेहद humble इंसान हैं।
























